कोल इंडिया के कर्मियों को 48500 रुपये बोनस!
कोल इंडिया के कर्मियों को 48500 रुपये बोनस!रांची़ कोल इंडिया के कर्मियों को इस बार 48500 रुपये का बोनस मिल सकता है़ बताया जाता है कि दिल्ली में जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में इससे संबंधित फैसला ले लिया गया है़ हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है़ बैठक बुधवार को दिल्ली में आयोजित […]
कोल इंडिया के कर्मियों को 48500 रुपये बोनस!रांची़ कोल इंडिया के कर्मियों को इस बार 48500 रुपये का बोनस मिल सकता है़ बताया जाता है कि दिल्ली में जेबीसीसीआइ स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में इससे संबंधित फैसला ले लिया गया है़ हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है़ बैठक बुधवार को दिल्ली में आयोजित की गयी थी़ इसमें कोल इंडिया के प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों ने भाग लिया़ कोल इंडिया के कर्मियों को पिछली बार 40 हजार बोनस मिला था़