बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक
बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक7 लेट 4-कार्यक्रम का उदघाटन करते डॉ विजय नाथ खन्ना व सिविल सर्जन.लातेहार. शून्य से दो वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक है. यह बच्चों को कई गंभीर बीमारियों से बचाता है. उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. यह बातें स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ विजय नाथ खन्ना ने […]
बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक7 लेट 4-कार्यक्रम का उदघाटन करते डॉ विजय नाथ खन्ना व सिविल सर्जन.लातेहार. शून्य से दो वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण आवश्यक है. यह बच्चों को कई गंभीर बीमारियों से बचाता है. उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. यह बातें स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ विजय नाथ खन्ना ने कही. वे सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की. इससे पूर्व डॉ खन्ना एवं सिविल सर्जन डॉ कलाचंद मुंडा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन ने टीकाकारण एवं इंद्रधनुष अभियान के संबंध में जानकारी दी. बताया कि हर स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था है. मौके पर लक्षमण प्रसाद, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डीपीएम जया रेशमा खाखा, अक्षय कुमार, सुमित श्रीवास्तव उपस्थित थे.