शिविर में 2050 रुपये की वसूली

शिविर में 2050 रुपये की वसूलीलातेहार. शौचालय निर्माण एवं जल कर बकाया वसूली को लेकर सात अक्तूबर को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो में सामुदायिक भवन (गांधी कॉलेज के पास) एवं प्राथमिक विद्यालय बानपुर में शिविर का आयोजन किया गया. सहायक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 2050 रुपये राजस्व की वसूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:11 PM

शिविर में 2050 रुपये की वसूलीलातेहार. शौचालय निर्माण एवं जल कर बकाया वसूली को लेकर सात अक्तूबर को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो में सामुदायिक भवन (गांधी कॉलेज के पास) एवं प्राथमिक विद्यालय बानपुर में शिविर का आयोजन किया गया. सहायक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 2050 रुपये राजस्व की वसूली हुई. उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर को वार्ड तीन व पांच के सामुदायिक भवन डुरुआ बाजारटांड़ में शिविर लगेगा.