पंसस के भाई के साथ मारपीट, मामला दर्ज

पंसस के भाई के साथ मारपीट, मामला दर्ज प्रतिनिधि,पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड के सेमरी पंचायत के पंसस रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज के भाई परमानंद कुमार के साथ मारपीट व 25 हजार नगद व मोबाइल की लूट की गयी है. इस मामले में परमानंद कुमार ने पाटन के राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह, कृष्णा सिंह, बिटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:27 PM

पंसस के भाई के साथ मारपीट, मामला दर्ज प्रतिनिधि,पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड के सेमरी पंचायत के पंसस रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज के भाई परमानंद कुमार के साथ मारपीट व 25 हजार नगद व मोबाइल की लूट की गयी है. इस मामले में परमानंद कुमार ने पाटन के राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह, कृष्णा सिंह, बिटू सिंह व पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाया है कि वह सिमेंट का पैसा लेने बंजारी गये थे, लौट रहे थे, उसी दौरान प्रखंड कार्यालय के पास उक्त लोगों ने उसे एक बोलेरो में बाजबरन बैठाकर उसके साथ मारपीट करने लगे व उसके पास से नगद 25 हजार, मोबाइल व गला का चैन भी लूट लिये. सतौआ में आरकेस्ट्रा हो रहा था. वहीं ले जाकर उसके साथ मारपीट की जा रही थी. इसी दौरान शोर सुन कर जब लोग जमा हुए तो उसे बचाया और अस्पताल ले गये. इधर राजेश्वर सिंह द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version