पांडू युवा मंच सीएम से मिलेगा
पांडू युवा मंच सीएम से मिलेगाप्रतिनिधि, पांडू (पलामू ). पांडू युवा मंच पांच सूत्री मांगों को लेकर दो अक्तूबर से पदयात्रा पर है. इसका नेतृत्व मंच के अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी कर रहे हैं. मंच के लोग बुधवार को पैदल मार्च करते हुए मेदिनीनगर, सतबरवा, लातेहार, चंदवा से कुडू पहुंचे. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि उनलोगों […]
पांडू युवा मंच सीएम से मिलेगाप्रतिनिधि, पांडू (पलामू ). पांडू युवा मंच पांच सूत्री मांगों को लेकर दो अक्तूबर से पदयात्रा पर है. इसका नेतृत्व मंच के अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी कर रहे हैं. मंच के लोग बुधवार को पैदल मार्च करते हुए मेदिनीनगर, सतबरवा, लातेहार, चंदवा से कुडू पहुंचे. श्री चंद्रवंशी ने बताया कि उनलोगों का हौसला बुलंद है. नौ अक्तूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर पलामू की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य युवाओं का है, इसलिए विकास के प्रति युवा सजग व जागरूक हैं. पांच सूत्री मांगों बांकी नदी को बांधकर सिंचाई की व्यवस्था करने, 100 बेड का रेफरल अस्पताल बनाने, खैरा पहाड को पर्यटन स्थल घोषित करने, पांडू सहित पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित करने, +2 कल्याण विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति करने व स्टेडियम की निर्माण कराने की मांग शामिल है. पदयात्रा में मंच के रमेश कुमार, मनोज सिंह, विकास विश्वकर्मा, अजय सिंह, राजेश चंद्रवंशी, रंजीत, संदीप, गौरीशंकर, विनय चंद्रवंशी, चंदु चंद्रवंशी आदि शामिल है.
