ओके…लवली गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाया
अोके…लवली गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो-8 डालपीएच-1कैप्सन-लोगों को संबोधित करते लवली गुप्तामेदिनीनगर. पांकी पूर्वी के जिला परिषद के भावी प्रत्याशी लवली गुप्ता ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से साथ देने की अपील की. कहा कि मैं एक -एक वोट की कीमत क्षेत्र के विकास के रूप में अदा करूंगी. […]
अोके…लवली गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलायाफोटो-8 डालपीएच-1कैप्सन-लोगों को संबोधित करते लवली गुप्तामेदिनीनगर. पांकी पूर्वी के जिला परिषद के भावी प्रत्याशी लवली गुप्ता ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से साथ देने की अपील की. कहा कि मैं एक -एक वोट की कीमत क्षेत्र के विकास के रूप में अदा करूंगी. इलाके में मुलभूत सुविधा के लिए लोगों को तरसना नहीं पड़ेगा. आज लोग पेंशन, सड़क, बिजली, पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. श्रीमती देवी पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी में लोगों को संबोधित कर रही थी. उन्होंने लोहरसी, अंबाबार, नुरू सहित कई गांवों में जाकर लोगों से अपना वोट देने की अपील की. कहा कि वह चुनाव में सेवा भावना के तहत आयी हैं. पंचायत चुनाव को हुए पांच साल हो गये हैं, लेकिन इलाके में कहीं विकास नहीं दिख रहा है. पंचायत चुनाव से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि लोगों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. इस मौके पर सुजीत पासवान, राजकुमार दुबे, वीरेंद्र पासवान, प्रमोद पासवान, महेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रंजय ठाकुर, विजय ठाकुर, नगीना, दुर्गेश, मनोज पाल, द्वारिका प्रसाद, जुगा भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.