…महिलाएं आत्मनर्भिर बनें: डीडीसी
…महिलाएं आत्मनिर्भर बनें: डीडीसी8 लेट-1- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी.लातेहार. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शहर के माको डाक बंगला में किया गया. इसका शुभारंभ उपविकास आयुक्त शकील जब्बार, डीआरडीए निदेशक संजय भगत व बीडीओ उत्तम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीडीसी श्री जब्बार ने महिलाओं से […]
…महिलाएं आत्मनिर्भर बनें: डीडीसी8 लेट-1- कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी.लातेहार. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शहर के माको डाक बंगला में किया गया. इसका शुभारंभ उपविकास आयुक्त शकील जब्बार, डीआरडीए निदेशक संजय भगत व बीडीओ उत्तम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीडीसी श्री जब्बार ने महिलाओं से स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह बना कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती है. डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. लेकिन जागरूकता के अभाव में महिलाएं उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाती है. उन्होंने महिलाओं से शिक्षित व जागरूक होने की अपील की. बीडीओ उत्तम प्रसाद ने बताया कि जिलास्तरीय प्रशिक्षण में महिलाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये सभी महिलाएं प्रखंडों जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण देगी. प्रशिक्षण में रांची से आयी पिंकी सिन्हा व डाॅ नसरील ने महिलाओं को कई जानकारी दी. मौके पर परियोजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर शुक्ला व धनजंय कुमार आदि उपस्थित थे.