साक्षात्कार 10 व 12 को
साक्षात्कार 10 व 12 को गढ़वा. नेहरू युवा केंद्र गढ़वा द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 व 12 अक्तूबर को लिया जायेगा. जिला समन्वयक ने बताया कि 10 अक्तूबर को मझिआंव, बिशुनपुरा, बरडीहा, नगरऊंटारी, डंडा, चिनिया, कांडी, सगमा, धुरकी, केतार, खरौंधी, भवनाथपुर, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. जबकि […]
साक्षात्कार 10 व 12 को गढ़वा. नेहरू युवा केंद्र गढ़वा द्वारा राष्ट्रीय युवा कोर के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 10 व 12 अक्तूबर को लिया जायेगा. जिला समन्वयक ने बताया कि 10 अक्तूबर को मझिआंव, बिशुनपुरा, बरडीहा, नगरऊंटारी, डंडा, चिनिया, कांडी, सगमा, धुरकी, केतार, खरौंधी, भवनाथपुर, रमकंडा, भंडरिया व बड़गड़ के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा. जबकि 12 अक्तूबर को गढ़वा, मेराल, रमना, रंका एवं डंडई के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. साक्षात्कार समाहरणालय के प्रशिक्षण भवन में पूर्वाह्न 11 बजे से लिया जायेगा.