10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिजा सिंह अध्यक्ष, सुबोध बने महासचिव

गिरिजा सिंह अध्यक्ष, सुबोध बने महासचिव पलामू जिला अधिवक्ता संघ 2015-17 का चुनावफोटो-नेट से- विजयी प्रत्यशी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2015-17 का चुनाव परिणाम देर शाम घोषित हुआ. अध्यक्ष पद पर गिरिजा प्रसाद सिंह निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव के पद पर एक बार फिर सुबोध कुमार सिन्हा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. […]

गिरिजा सिंह अध्यक्ष, सुबोध बने महासचिव पलामू जिला अधिवक्ता संघ 2015-17 का चुनावफोटो-नेट से- विजयी प्रत्यशी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2015-17 का चुनाव परिणाम देर शाम घोषित हुआ. अध्यक्ष पद पर गिरिजा प्रसाद सिंह निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव के पद पर एक बार फिर सुबोध कुमार सिन्हा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. श्री सिन्हा लगातार 12 वर्ष से महासचिव के पद पर काबिज हैं. लगातार उन्होंने सातवीं बार जीत दर्ज की है. अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को हुआ था. 507 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. गुरुवार को सुबह 7.30 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. कुल 16 पदों के लिए चुनाव हुआ था. जो परिणाम सामने आया है, उसमें अध्यक्ष पद को छोड़ कर अन्य पदों पर पुराने चेहरे ही कायम रहे. अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में गिरिजा प्रसाद सिंह ने निर्वतमान अध्यक्ष बलराम तिवारी को 20 मतों से हराया. गिरिजा प्रसाद सिंह को 239, बलराम तिवारी को 219 मत मिले, अध्यक्ष पद के एक अन्य उम्मीदवार राजेश्वर पांडेय को 30 मत मिले. उपाध्यक्ष के पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे. इस पद पर विनोद कुमार तिवारी निर्वाचित हुए, उन्हें 152 मत मिले, दूसरे स्थान मनधारी दुबे रहे, उन्हें 126 मत मिले, गुप्तेश्वर महतो को 105 व सत्येंद्र सिंह को 87 मत मिले. महासचिव पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें सुबोध कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए, उन्हें 239 मत मिले, दूसरे स्थान पर शिवकुमार तिवारी -2 को 131,राजीव रंजन को 111, अशोक कुमार को 4 मत मिला. कोषाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार थे. इसमें वरूण कुमार सिंह निर्वाचित हुए उन्हें 238 मत मिले, जयकिशोर पाठक को 139,मदन तिवारी को 83 व सुधीर कुमार चौबे को 29, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें रामप्रवेश रजक विजयी रहे, उन्हें 158 मत मिले, इसके अलावा इस पद के अन्य उम्मीदवारों में सचिंद्र पांडेय को 148, सुरेंद्र पांडेय 91, अनिल कुमार 49,अभय कुमार 26, संयुक्त सचिव प्रशासक के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें दीपक कुमार नंबर एक को विजयी घोषित किये गये, उन्हें 198 मत मिला, भरत तिवारी को 90, प्रियरंजन तिवारी को 72, शंकर कुमार 71, चितरंजन कुमार पांडेय 39, रामनरेश सिंह 24 मत मिला. संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद के लिए पांच उम्मीदवार थे, जिसमें संतोष कुमार तिवारी विजयी घोषित किये गये, उन्हें 153 मत प्राप्त हुए, अजय कुमार पांडेय-3 को 148,नसीमुदीन खां 128, संतोष कुमार पांडेय 39, संजय कुमार सिंह-2 को 24 मत प्राप्त हुए. कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों के लिए मैदान में कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे , जिनमें दीपक कुमार चार, देवकुमार शुक्ला, ललित कुमार शुक्ला, मदन मोहन सिंह नंबर-1, नितीन कुमार पांडेय, प्रयाग कुमार साहु, राधाराम पांडेय, संजय कुमार-1,शंकर त्रिपाठी का नाम शामिल है.उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : गिरिजा नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें अधिवक्ताओं ने विजयी बनाया है, उस विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता होगी. वह विश्वास की रक्षा कर संघ को विकास की राह पर ले चलेंगे.भरोसा टूटने नहीं देंगे : सुबोधनवनिर्वाचित महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि वे बराबर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रयासरत रहते हैं. जिस उम्मीद के साथ अधिवक्ताओं ने उन्हें जिम्मेवारी सौंपी हैं, उस पर वह खरा उतरेंगे. अधिवक्ताओं के भरोसा को वह टूटने नहीं देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें