ट्रांसफारमर के सामान की चोरी
ट्रांसफारमर के सामान की चोरी मोहम्मदगंज (पलामू). थाना क्षेत्र के पोटो गांव में 100 केवी का ट्रांसफारमर जल जाने के कारण उसे पोल से उतार का रख गया था. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रांसफारमर की मरम्मत की जानी थी. गुरुवार की रात चोरों ने ट्रांसफारमर में लगे कीमती सामान की चोरी कर ली. कई हिस्से […]
ट्रांसफारमर के सामान की चोरी मोहम्मदगंज (पलामू). थाना क्षेत्र के पोटो गांव में 100 केवी का ट्रांसफारमर जल जाने के कारण उसे पोल से उतार का रख गया था. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रांसफारमर की मरम्मत की जानी थी. गुरुवार की रात चोरों ने ट्रांसफारमर में लगे कीमती सामान की चोरी कर ली. कई हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने मुखिया चंदन प्रसाद के नेतृत्व में इसकी शिकायत थाना में की है.