ओके…भाकपा का शष्टिमंडल एसडीओ से मिला
अोके…भाकपा का शिष्टमंडल एसडीओ से मिला हुसैनाबाद (पलामू). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद कश्यप के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जन समस्याओं को लेकर हुसैनाबाद एसडीओ से मिला. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीओ से क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कराने, नियमित बिजली का […]
अोके…भाकपा का शिष्टमंडल एसडीओ से मिला हुसैनाबाद (पलामू). भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला परिषद सदस्य देवेंद्र प्रसाद कश्यप के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जन समस्याओं को लेकर हुसैनाबाद एसडीओ से मिला. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीओ से क्षेत्र को अकाल क्षेत्र घोषित कराने, नियमित बिजली का आपूर्ति करने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लोगों को लाभ मुहैया कराने, स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन भुगतान करने, प्रमाण पत्रों को अविलंब बनवाने, प्रमाण पत्रों में शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कराने, पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराने समेत 15 सूत्री समस्याओं के समाधान की मांग की. शिष्टमंडल में मुख्य रूप से सचिव भोला सिंह, पूर्व सचिव बलिराम सिंह, सहायक सचिव वंशी ठाकुर ,जगमोहन सिंह शामिल थे.