भुखमरी के कगार पर स्वास्थ्य कर्मी
भुखमरी के कगार पर स्वास्थ्य कर्मी संवाददाता, रांचीप्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम), गढ़वा सदर के पद पर कार्यरत रामाकांत राय व उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. श्री राय के अनुसार तत्कालीन सिविल सर्जन, गढ़वा व अन्य अधिकारियों ने उसके साथ नाइनसाफी की है. वह लगातार कार्य कर रहा है, पर […]
भुखमरी के कगार पर स्वास्थ्य कर्मी संवाददाता, रांचीप्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम), गढ़वा सदर के पद पर कार्यरत रामाकांत राय व उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. श्री राय के अनुसार तत्कालीन सिविल सर्जन, गढ़वा व अन्य अधिकारियों ने उसके साथ नाइनसाफी की है. वह लगातार कार्य कर रहा है, पर बेहतर कार्य उपलब्धि (अप्रेजल) के बावजूद उसे खराब अप्रेजल का आधार बना कर सेवा विस्तार नहीं दिया गया. गत 16 माह से उसके वेतन भुगतान पर रोक लगी है.