मिशन इंद्रधनुष जारी, छूटे बच्चों का टीकाकरण
मिशन इंद्रधनुष जारी, छूटे बच्चों का टीकाकरणबालूमाथ. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत ग्रेंजा, भगिया, पिंडारकोम, मुरपा समेत 16 उपकेंद्र के आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों को टीका लगाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया कि यह टीका बच्चों को टीबी, कुकुरखांसी, पोलियो, टेटनस, चेचक, इंसेफलाइटिस समेत सात बीमारियों से बचायेगा. लातेहार जिले […]
मिशन इंद्रधनुष जारी, छूटे बच्चों का टीकाकरणबालूमाथ. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष के तहत ग्रेंजा, भगिया, पिंडारकोम, मुरपा समेत 16 उपकेंद्र के आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों को टीका लगाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया कि यह टीका बच्चों को टीबी, कुकुरखांसी, पोलियो, टेटनस, चेचक, इंसेफलाइटिस समेत सात बीमारियों से बचायेगा. लातेहार जिले में इन जानलेवा बीमारियों पर काबू के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत गांव-गांव जाकर छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जा रहा है. यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के सात दिन चलेगा.