हर माह एक लाख का बिजली बिल बचा रहा है सीएमपीडीआइ

हर माह एक लाख का बिजली बिल बचा रहा है सीएमपीडीअाइ पूरा कार्यालय चल रहा सौर ऊर्जा से वरीय संवाददाता, रांचीसीएमपीडीअाइ का पूरा कार्यालय सौर ऊर्जा से चल रहा है. कंपनी हर माह एक लाख रुपये से अधिक बिजली बिल के रूप में बचा रही है. कंपनी एक साल में अब तक करीब 13 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

हर माह एक लाख का बिजली बिल बचा रहा है सीएमपीडीअाइ पूरा कार्यालय चल रहा सौर ऊर्जा से वरीय संवाददाता, रांचीसीएमपीडीअाइ का पूरा कार्यालय सौर ऊर्जा से चल रहा है. कंपनी हर माह एक लाख रुपये से अधिक बिजली बिल के रूप में बचा रही है. कंपनी एक साल में अब तक करीब 13 लाख रुपये बिजली बिल के रूप में बचा चुकी है. सीएमपीडीआइ ने अपने तीन कार्यालय भवन के ऊपर सोलर प्लांट लगाया है. इससे पीक आवर में 190 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसको लगाने में कंपनी ने कुल एक करोड़ 94 लाख रुपये खर्च किये थे. 2400 वर्ग मीटर में इसका पैनल लगाया गया है. इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख 95 हजार यूनिट है. करीब 795 यूनिट बिजली का उत्पादन प्रति दिन होता है. इसके लगाने से 2.5 लाख किलो कॉर्बन डाइऑक्साइड (सीओ-टू) के उत्सर्जन में भी कमी आयी है. कोल इंडिया ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत की है. इसे कोल इंडिया की अन्य कंपनियों में भी लगाने की योजना है. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में लगाने की योजना सीएमपीडीअाइ के सात क्षेत्रीय कार्यालय हैं. एक कार्यालय रांची स्थित मुख्यालय में ही है. अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में भी इसके लगाने की योजना है. कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों का नया भवन बन रहा है. नये भवन में बिजली का संचालन सौर ऊर्जा से ही करने की योजना है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव को अनुमोदन मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त सीएमपीडीअाइ के सभी ड्रिलिंग कैंप में सोलर एनर्जी से लाइट पोस्ट लगाया गया है. एमसीएल के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version