दवा समझ कीटनाशक दवा खा ली, मौत
दवा समझ कीटनाशक दवा खा ली, मौत महुआडांड़. थाना क्षेत्र स्थित उरांवटोली ग्राम निवासी किरण बाड़ा (55 वर्ष) की मौत कीटनाशक खाने से हो गयी. पुत्री श्वेता खलखो ने बताया कि मां अक्सर बीमार रहती थी. अत्यधिक शराब पीने के कारण नशे में वह दवा समझ कर कीटनाशक खा ली. गंभीर हालत में उसे प्राथमिक […]
दवा समझ कीटनाशक दवा खा ली, मौत
महुआडांड़. थाना क्षेत्र स्थित उरांवटोली ग्राम निवासी किरण बाड़ा (55 वर्ष) की मौत कीटनाशक खाने से हो गयी. पुत्री श्वेता खलखो ने बताया कि मां अक्सर बीमार रहती थी. अत्यधिक शराब पीने के कारण नशे में वह दवा समझ कर कीटनाशक खा ली. गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. एएसआइ द्वारिका मांझी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा जा रहा है.