राज्य को सूखा घोषित कर राहत कार्य चलायें

राज्य को सूखा घोषित कर राहत कार्य चलायें : वाम दल राजभवन के समक्ष धरना वरीय संवाददाता, रांची वाम दलों ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने की मांग की है. वाम दलों ने राज्य में खेती की स्थिति को लेकर शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:45 PM

राज्य को सूखा घोषित कर राहत कार्य चलायें : वाम दल राजभवन के समक्ष धरना वरीय संवाददाता, रांची वाम दलों ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने की मांग की है. वाम दलों ने राज्य में खेती की स्थिति को लेकर शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने की. श्री बख्शी ने कहा कि झारखंड सरकार सुखाड़ को लेकर उदासीन है. किसानों का पलायन हो रहा है. उन्होंने राज्य में जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की. माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता सूखे की मार झेल रही है. मुख्यमंत्री बिहार चुनाव में व्यस्त हैं. सरकार सूखा राहत कार्यक्रम नहीं चलायेगी, तो वाम दलों की ओर से सरकार नहीं चलने दिया जायेगा.भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि सरकार ने जल्द सुखाड़ की घोषणा नहीं की तो चक्का जाम कर दिया जायेगा. भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह ने पलामू की स्थिति को भयावह बताया. धरने में प्रकाश विप्लव, इफ्तेखार महमूद, सुफल महतो, सुखनाथ लोहरा, प्रमोद साव, लालदेव सिंह, सुभाष मुंडा, सूबेदार राम, सचिदानंद मिश्र, एसयूसीआइ के रवीस प्रजापति अादि ने भी विचार रखे.राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल वामदलों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. राज्यपाल को पूरे राज्य की जानकारी दी. उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की. मिलने वालों में गोपीकांत बख्शी, केडी सिंह, आर प्रजापति, महेंद्र पाठक, सुखनाथ लोहरा, अजय कुमार, सुदामा खलखो, जनार्दन प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version