खेल से आपसी भेदभाव मिटता है : आलोक
खेल से आपसी भेदभाव मिटता है : आलोक रामगढ़ के सरजा में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूमेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि खेल से आपसी भेदभाव दूर होता है. खेल को खेल की भावन से खेलना चाहिए. खेल में हार जीत लगा रहता है. इससे खिलाड़ी को कभी निराश नही होना चाहिए. विधायक रामगढ़ […]
खेल से आपसी भेदभाव मिटता है : आलोक रामगढ़ के सरजा में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूमेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि खेल से आपसी भेदभाव दूर होता है. खेल को खेल की भावन से खेलना चाहिए. खेल में हार जीत लगा रहता है. इससे खिलाड़ी को कभी निराश नही होना चाहिए. विधायक रामगढ़ के सरजा में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भागीरथी सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खेलने से व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमेशा उपलब्ध है. जन सहयोग से क्षेत्र का तकदीर व तसवीर बदलेगा. युवाओं को आगे आने की जरूरत है. जिला परिषद कलावती देवी ने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछडा इलाका है. समेकित विकास से ही बदलाव आयेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष भीष्म प्रसाद चौरसिया, गणेश भुइयां, शिवप्रसाद यादव, एकराम अंसारी, शिवधारी साव, विनोद चंद्रवंशी, मुखिया वाल्टन, पूनम देवी, राधेश्याम चौरसिया, सुरेेंद्र चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.