पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा

पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ारांची. झारखंड सरकार ने पेंशनधारियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नयी दर का भुगतान एक जुलाई 2015 की तिथि से देय होगा. इस संबंध में वित्त और योजना विकास विभाग की तरफ से संकल्प भी जारी कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ारांची. झारखंड सरकार ने पेंशनधारियों, पारिवारिक पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ता में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नयी दर का भुगतान एक जुलाई 2015 की तिथि से देय होगा. इस संबंध में वित्त और योजना विकास विभाग की तरफ से संकल्प भी जारी कर दिया गया है. राज्य के पेंशनधारियों को केंद्र के अनुरूप 113 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 119 प्रतिशत महंगाई भत्ता राहत के रूप में दिया जायेगा. महंगाई राहत की गणना पुनरीक्षित पेंशन अथ‌ा 1.1.2006 के बाद सेवानिवृत होने की तिथि से की जायेगी.