वन व वन्य जीवों की सुरक्षा जरूरी : डीएफओ
वन व वन्य जीवों की सुरक्षा जरूरी : डीएफअोकैप्शन….समापन समारोह को संबोधित करते डीएफअो.गारू. वन व वन्य जीवों की सुरक्षा का दायित्व मनुष्यों पर है. इन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं करने पर मानव समेत पूरी सृष्टि पर पारिस्थितिकी संकट उत्पन्न होने का खतरा हो सकता है. यह बातें व्याघ्र परियोजना बफर क्षेत्र के डीएफओ महालिंगम ने […]
वन व वन्य जीवों की सुरक्षा जरूरी : डीएफअोकैप्शन….समापन समारोह को संबोधित करते डीएफअो.गारू. वन व वन्य जीवों की सुरक्षा का दायित्व मनुष्यों पर है. इन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं करने पर मानव समेत पूरी सृष्टि पर पारिस्थितिकी संकट उत्पन्न होने का खतरा हो सकता है. यह बातें व्याघ्र परियोजना बफर क्षेत्र के डीएफओ महालिंगम ने कही. वे गारू मुख्यालय एवं माड़ोमार में आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में बोल रहे थे. क्षेत्र निदेशक अरुण कुमार रावत ने कहा कि जंगल, पहाड़ प्राकृतिक धरोहर हैं. इनके बिना जीना मुश्किल है. मौके पर गारू पूर्वी वन क्षेत्र द्वारा गारू मुख्यालय एवं पश्चिमी वन क्षेत्र द्वारा माड़ोमार सब बीट कार्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रेंजर अशोक कुमार सिंह, आरपी शुक्ला, वनपाल रामपदरोही दास, मो कलीम खान अंसारी, वनकर्मी लेश्वर राम रवि समेत छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे.