राशन कार्ड व चावल वितरण

राशन कार्ड व चावल वितरण11 बीएआर 1पी…राशन कार्ड व चावल वितरित करते एमओ व अन्य.बरवाडीह. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रखंड के चयनित लाभुकों के बीच राशन कार्ड व चावल वितरण का शुभारंभ किया गया. खुरा पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार भुनेश्वर साव की दुकान से योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 PM

राशन कार्ड व चावल वितरण11 बीएआर 1पी…राशन कार्ड व चावल वितरित करते एमओ व अन्य.बरवाडीह. लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रखंड के चयनित लाभुकों के बीच राशन कार्ड व चावल वितरण का शुभारंभ किया गया. खुरा पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार भुनेश्वर साव की दुकान से योजना शुरू की गयी. विधायक प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष इकबाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह व एमओ केएन झा ने 10 अंत्योदय कार्डधारियों के बीच राशन कार्ड व 21 किलो चावल वितरित किया. एमओ ने बताया कि योजना के तहत 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं का वितरण एक रुपये किलो की दर से किया जायेगा. गेहूं का आवंटन नहीं होने से केवल चावल का वितरण किया जा रहा है. गेहूं का वितरण आवंटन आने के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि माह की 25 तारीख को चावल दिवस के मौके पर उपभोक्ताओं के बीच आवंटित सभी राशन का वितरण किया जायेगा. मौके पर जयवर्धन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, डीलर संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, राकेश कुमार, पवन चौधरी, पिंटू पासवान, अशोक राम, शिव कुमार, महेंद्र प्रसाद मिंटू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version