ओके…मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष बने अशोक

अोके…मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष बने अशोकफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का अध्यक्ष अशोक जायसवाल को बनाया गया. कमेटी के सदस्यों के चयन के लिए हरिहरगंज के अररूआ खुर्द उर्दू मखतब विद्यालय में बैठक आहूत की गयी थी. बैठक में कहा गया कि पर्व आपसी भाईचारा, मिल्लत का संदेश लेकर आता है.पर्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 PM

अोके…मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष बने अशोकफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज मुहर्रम इंतजामिया कमेटी का अध्यक्ष अशोक जायसवाल को बनाया गया. कमेटी के सदस्यों के चयन के लिए हरिहरगंज के अररूआ खुर्द उर्दू मखतब विद्यालय में बैठक आहूत की गयी थी. बैठक में कहा गया कि पर्व आपसी भाईचारा, मिल्लत का संदेश लेकर आता है.पर्व के असली मर्म को समझने की जरूरत है. बैठक में इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मत से अशोक जायसवाल का नाम आया. कहा गया कि श्री जायसवाल निरंतर इलाके में संप्रदायिक एकता बनाये रखने के लिए सक्रिय रहते हैं. एकता और भाईचारे का माहौल कायम रखने में इनकी भूमिका अहम होती है. उनके नाम आम सहमति बनी. इसके अलावा संतन जायसवाल, भोला गुप्ता, मुन्ना विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा को भी कमेटी में शामिल किया गया. बैठक में कहा गया कि एक-दूसरे के पर्व मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना इस इलाके की परंपरा रही है. इस परंपरा को मजबूत बनाने की जरूरत है. ताकि एकता की डोर मजबूत हो और इसका सकारात्मक संदेश इलाके में जाये. बैठक बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद के पहल पर आहुत की गयी थी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद ने किया. बैठक में हिंदू-मुसलिम समुदाय के लोगों ने काफी संख्या में जमा हुए थे. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने सदस्यों को बधाई दी. मौके पर प्रदीप मेहता, सरोज मेहता, अरविंद पासवान, टुडे आलम, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, राजेश जायसवाल, रिजवान आलम, पप्पू शौंडिक, गुप्ता पासवान, शाबीर अहमद, बबलू ,मंजूर आलम, मोजीब अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version