ओके…खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्ड का वितरण शुरू
अोके…खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्ड का वितरण शुरू फोटो कैप्सन 2अनाज वितरण करते एमओ मोहम्मदगंज (पलामू). रविवार से हुसैनाबाद अनुमंडल में खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत दैनिक लाभुकों के बीच अनाज का वितरण शुरू कर दिया गया है. एमओ मो गुलाम रबानी ने बताया कि अनुमंडल में मोहम्मदगंज प्रखंड से यह योजना शुरू कर दी […]
अोके…खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्ड का वितरण शुरू फोटो कैप्सन 2अनाज वितरण करते एमओ मोहम्मदगंज (पलामू). रविवार से हुसैनाबाद अनुमंडल में खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत दैनिक लाभुकों के बीच अनाज का वितरण शुरू कर दिया गया है. एमओ मो गुलाम रबानी ने बताया कि अनुमंडल में मोहम्मदगंज प्रखंड से यह योजना शुरू कर दी गयी है. इस प्रखंड के लिए 8437 लाभुकों को चयनित किया गया. जिसमें 497 लाभुक लार्ड (एवाइ )के है. रबानी ने बताया की जिन लाभुकों का कार्ड नहीं बना है, उनकी सूची सभी पीडीएस दुकानों में सूची उपलब्ध करायी गयी है. वैसे 20 अक्तूबर तक चयनित सभी लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा. प्रत्येक कार्ड पर एक लाभुक को पांच किलो चावल और गेंहू उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए रविवार को सप्ताहिक बाजार में विधिवत उदघाटन रबानी ने डीलर भगत सिंह के दुकान से लाभुक को अनाज अपने हाथों से देकर किया. मौके पर मणिशंकर सिंह, भवेस सिंह, मंजू सिंह, जावेद खान, गुप्ता पासवान समेत कई डीलर उपस्थित थे.