ओके…ऑनलाइन दवा बक्रिी बंद हो: एसोसिएशन

अोके…ऑनलाइन दवा बिक्री बंद हो: एसोसिएशन पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की बैठकमेदिनीनगर. पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक की हुई. इसकी अध्यक्षता भरत जायसवाल व संचालन महासचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया. बैठक में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफॅ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के आह्वान पर 14 अक्तूबर को देशव्यापी बंद को सफल बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:02 PM

अोके…ऑनलाइन दवा बिक्री बंद हो: एसोसिएशन पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की बैठकमेदिनीनगर. पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक की हुई. इसकी अध्यक्षता भरत जायसवाल व संचालन महासचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया. बैठक में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन आफॅ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस के आह्वान पर 14 अक्तूबर को देशव्यापी बंद को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में श्री जायसवाल ने कहा कि दवा कंपनियों द्वारा ऑनलाइन दवा बिक्री की जा रही है, यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि दवा दुकानों में कई दवा पर प्रतिबंध लगाया जाता है, लेकिन ऑनलाइन दवा बिक्री होने से कई तरह की गड़बड़ी हो सकती है. इसे हर हाल में रोकना होगा. महासचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ऑनलाइन दवा ब्रिकी होने से समाज में घातक असर होगा. श्री उपाध्याय ने कहा कि ऑनलाइन दवा की बिक्री किसी भी प्रारूप में इ फार्मेसी द्वारा की जाने वाली गतिविधियां ना सिर्फ अवैध, बल्कि 1940 नियम 1945 का सराकर उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि भारत में लगभ 7.5 लाख केमिस्टों की संख्या है. बैठक में अजय कुमार उदय कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, असगर हुसैन, मंतोष कुमार घोष, शिलवंत तिवारी, देवेंद्र पाठक, अमित कुमार चौबे,संदीप कुमार, विजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद, मुकुंद सहाय, विनय कुमार सिंह, राजन श्रीवास्तव, हेसाम अहमद, किशोर कुमार, उदय सिंह, सतीश जायसवाल, असगर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version