600 रुपये में नहीं चलता घर : आरती बेहरा
600 रुपये में नहीं चलता घर : आरती बेहरा रांची़ सरकार विधवा महिलाओं को 600 रुपये पेंशन और विकलांग को प्रतिमाह 400 रुपये देती है. इसे बढ़ा कर 4000 रुपये करना चाहिए़ 600 रुपये में घर नहीं चलाया जा सकता़ उक्त बातें नारी शक्ति झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष आरती बेहरा ने रविवार को सिटी पैलेस […]
600 रुपये में नहीं चलता घर : आरती बेहरा रांची़ सरकार विधवा महिलाओं को 600 रुपये पेंशन और विकलांग को प्रतिमाह 400 रुपये देती है. इसे बढ़ा कर 4000 रुपये करना चाहिए़ 600 रुपये में घर नहीं चलाया जा सकता़ उक्त बातें नारी शक्ति झारखंड प्रदेश की अध्यक्ष आरती बेहरा ने रविवार को सिटी पैलेस में पत्रकारों से कही़ उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा मंत्री नीरा यादव को भी आवेदन दिया जा चुका है़ आरती बेहरा ने कहा कि विधवा महिलाओं और विकलांगों को हक मिलना चाहिए़ लेकिन सरकार और मंत्री केवल आश्वासन ही देते है़ं सरकार से अपील है कि छोटे-छोटे विकलांग बच्चों के इलाज की भी व्यवस्था की जाये और युवा विकलांगों को राेजगार मुहैया कराया जाये़