पद से ज्यादा हैं कर्मी, रिपोर्ट मांगी

पद से ज्यादा हैं कर्मी, रिपोर्ट मांगीरांची : ग्रामीण विकास विभाग ने सारे जिलों के उपायुक्तों से डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है. उनसे कहा गया है कि डीआरडीए में जितने भी कर्मी काम कर रहे हैं, उनका ब्योरा दें. साथ ही स्वीकृत पद कितने हैं, इसकी भी जानकारी दें. विभाग को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 6:48 PM

पद से ज्यादा हैं कर्मी, रिपोर्ट मांगीरांची : ग्रामीण विकास विभाग ने सारे जिलों के उपायुक्तों से डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है. उनसे कहा गया है कि डीआरडीए में जितने भी कर्मी काम कर रहे हैं, उनका ब्योरा दें. साथ ही स्वीकृत पद कितने हैं, इसकी भी जानकारी दें. विभाग को यह अंदेशा है कि सारे डीआरडीए में पद से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.