स्कूल पर कार्रवाई का विरोध करेगा संघ
स्कूल पर कार्रवाई का विरोध करेगा संघ रांची. झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रविवार को रामटहल चाैधरी उच्च विद्यालय में हुई़ बैठक में राज्य के 3185 गैर सरकारी (निजी) स्कूलों को सरकार द्वारा बंद करने की कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया़ विरोध में शिक्षक व विद्यार्थी द्वारा सैनिक बाजार […]
स्कूल पर कार्रवाई का विरोध करेगा संघ रांची. झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक रविवार को रामटहल चाैधरी उच्च विद्यालय में हुई़ बैठक में राज्य के 3185 गैर सरकारी (निजी) स्कूलों को सरकार द्वारा बंद करने की कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया़ विरोध में शिक्षक व विद्यार्थी द्वारा सैनिक बाजार से मुख्यमंत्री आवास तक 30 अक्तूबर को रैली निकाली जायेगी़ बैठक में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, पीयूष झा, डॉ आर नारायण महतो, मुन्ना सिंह, सतीश कुमार शुक्ला, डॉ राजेश प्रसाद, अजय शंकर कुमार, एसडी सिंह, अजय कुमार पटेल आदि उपस्थित थे़