बसरिया, चेटर व बन्हे चतरा की टीम जीती

बसरिया, चेटर व बन्हे चतरा की टीम जीतीकैप्शन…खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बालूमाथ. गणेशपुर ग्राम में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में बसरिया पूर्वी चतरा की टीम 3-0 से विजय रही. दूसरे मैच में चेटर की टीम ने महुआमिलान को 1-0 से हराया. जबकि तीसरे मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 7:19 PM

बसरिया, चेटर व बन्हे चतरा की टीम जीतीकैप्शन…खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बालूमाथ. गणेशपुर ग्राम में आयोजित बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को तीन मैच खेले गये. पहले मैच में बसरिया पूर्वी चतरा की टीम 3-0 से विजय रही. दूसरे मैच में चेटर की टीम ने महुआमिलान को 1-0 से हराया. जबकि तीसरे मैच में बन्हे चतरा ने कुटी जबड़ा को 1-0 से पराजित किया. समाजसेवी सुदु भगत, उप मुखिया राजेश उरांव, प्रवीण राम, मो शमीम समेत कई लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. मौके पर खेल प्रभारी जितेंद्र रजक, विनय कुमार गुप्ता, रेफरी दिगंबर उरांव, विक्की गुप्ता, मनोज गुप्ता, रमेश उरांव, पवन सिंह, धर्मेंद्र उरांव, जयराम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.