पुलिस ने चलाया सफाई अभियान

पुलिस ने चलाया सफाई अभियानजिनके दुकान व मकान के आगे होगी सफाई, वे किये जायेंगे पुरस्कृत : थाना प्रभारी12 एचडीएन 01– बाजार में झाडू लगाते थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी.हैदरनगर (पलामू). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मिथिलेश राम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. इसके तहत थाना परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:16 PM

पुलिस ने चलाया सफाई अभियानजिनके दुकान व मकान के आगे होगी सफाई, वे किये जायेंगे पुरस्कृत : थाना प्रभारी12 एचडीएन 01– बाजार में झाडू लगाते थाना प्रभारी व पुलिस कर्मी.हैदरनगर (पलामू). दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर हैदरनगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मिथिलेश राम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. इसके तहत थाना परिसर से बस स्टैंड, चौक बाजार, मसजिद मुहल्ला व बड़ा शिवालय तक सफाई की गयी. थाना प्रभारी ने दुकानदारों व नागरिकों का आह्वान किया कि अपने आसपास सफाई रखें. उन्होंने कहा कि जिस दुकान व घर के सामने साफ-सफाई रहेगा उस दुकान या मकान के मालिक को थाना की शांति समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. श्री राम ने ठेला, खोमचा, सब्जी व अन्य छोटी-मोटी दुकान लगानेवालों को भी साफ-सफाई रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में गंदगी सड़क पर दिखेगी उस क्षेत्र के लोगों को अपने खर्च पर उसे फेंकवाना पड़ेगा. हैदरनगर नगर पंचायत नहीं है. यहां सरकार द्वारा सफाई के लिए कोई निधि भी नहीं है. मुहल्ला स्तर पर कमेटी बना कर भी लोग अपने मुहल्ले को साफ-सुथरा रख सकते हैं. अभियान में एएसआइ अरुण कुमार, उपेंद्र कमार राय, हवलदार प्रमोद कुमार, जवान पुनीत कुमार पासवान, महेंद्र यादव, चौकीदार गुड्डू पासवान, कमलेश पासवान, गिरजा पासवान के अलावा कई व्यवसायी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version