मजदूरी भुगतान में आनेवाली बाधा दूर होगी : बीडीओ
मजदूरी भुगतान में आनेवाली बाधा दूर होगी : बीडीअोप्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई12 एचडीएन 03…सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम में बीडीओ व अन्य.हैदरनगर (पलामू). प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को मनरेगा के तहत प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का […]
मजदूरी भुगतान में आनेवाली बाधा दूर होगी : बीडीअोप्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई12 एचडीएन 03…सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई कार्यक्रम में बीडीओ व अन्य.हैदरनगर (पलामू). प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को मनरेगा के तहत प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निबटारा किया गया. पंचायत व रोजगार सेवकों ने रिपोर्ट रखी. बीडीओ शफीक आलम ने कहा कि डाकघर के स्तर से मजदूरों का लंबित भुगतान व मनरेगा की योजनाओं की स्वीकृति में आनेवाली बाधा को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में हैदरनगर प्रखंड को अव्वल बनाया जायेगा. जॉब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने त्योहार के मद्देनजर रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान व अन्नपूर्णा योजना के लाभुकों को चावल उपलब्ध कराने का निर्देश जीपीएस जगजीवन राम व मनरेगा लेखा सहायक जगत प्रसाद मेहता को दिया. मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय, जितेंद्र कुमार, अजीत राम, सुदर्शन राम, उप मुखिया जितेंद्र सिंह व सुनील सिंह ने कई मामलों पर बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया. कार्यक्रम में पंचायत सेवक कालिंदर सिंह, प्रेमचंद दास, महेंद्र सिंह, रोजगार सेवक सह प्रभारी बीपीओ अजीत गुप्ता, रोजगार सेवक विनोद चौधरी, मो सफीर आलम, नाजमा खातून, अजीत पाठक, धर्मेंद्र कुमार के अलावा अंकेक्षक दल के सदस्य, मेठ व कई अन्य लोग शामिल थे.