मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यूनिस
मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यूनिस अबु धाबी. यूनिस खान पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन का जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, लेकिन उन्होंने खुद को अपने ‘आदर्श और लीजैंड’ खिलाड़ी के समकक्ष करार देने से इनकार किया. यूनिस को मियांदाद का 8832 रन का पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ […]
मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यूनिस अबु धाबी. यूनिस खान पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन का जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं, लेकिन उन्होंने खुद को अपने ‘आदर्श और लीजैंड’ खिलाड़ी के समकक्ष करार देने से इनकार किया. यूनिस को मियांदाद का 8832 रन का पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत है. मियांदाद ने 1976 से 1993 के बीच 124 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहे यूनिस ने 101 टेस्ट में 8814 रन बनाये हैं, जिसमें 30 शतक शामिल है. यूनिस ने कहा : वह रिकॉर्ड अपने नाम करना बेहतरीन होगा. मैंने जब खेलना शुरू किया, तब सोचा भी नहीं था कि यहां तक पहुंचूंगा. मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ना बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन मैं कहीं से भी उनके करीब नहीं हूं. वह पाकिस्तान क्रिकेट के लीजैंड हैं. उन्होंने कहा : उनके रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद मैं उन बुलंदियों को नहीं छू सकता, जो उन्होंने छुई है. वह लाखों के आदर्श रहे हैं.