भारत के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम

भारत के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम एजेंसियां, इंदौरभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्तूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM

भारत के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम एजेंसियां, इंदौरभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 14 अक्तूबर को इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम में खेला जाना है, वह मेजबान टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक तीन एक दिवसीय मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत हासिल हुई है. करीब 27,000 दर्शकों की क्षमतावाले होलकर स्टेडियम में चार साल बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होने जा रहा है. जारी एकदिवसीय सीरीज के तहत कानपुर में रविवार 11 अक्तूबर को आयोजित पहले मैच में महज पांच रन से मात खानेवाला भारत इंदौर के इस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को रौंद कर अपनी पिछली पराजय का हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. उधर, दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 अक्तूबर को होलकर स्टेडियम में अपने क्रिकेट इतिहास का पहला एक दिवसीय मैच खेलेगी और उसका मकसद जारी सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा. होलकर स्टेडियम के इतिहास का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था. होलकर स्टेडियम में 17 नवंबर 2008 को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 54 रन से हराया था. होलकर स्टेडियम में तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आठ दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के विशाल अंतर से हराया था. यह मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिए इसलिए भी यादगार है, क्योंकि इसमें मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रिकॉर्ड 219 रनों की पारी खेली थी. आंकड़े बताते हैं कि होलकर स्टेडियम का पिच धुआंधार बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रहा है. इस स्टेडियम में अब तक खेले गये तीनों मैचों में विजेता रही भारतीय टीम ने अपनी पारी में क्रमश: 289, 292 और 418 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. इस बीच, मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समुंदर सिंह चौहान ने कहा : होलकर स्टेडियम भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए अब पूरी तरह तैयार है. मैंने और मेेरे साथियों ने इस मैच के लिए खासी मेहनत से पिच तैयार किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान दर्शक रोमांचक मुकाबले के गवाह बनेंगे.

Next Article

Exit mobile version