हटाये गये दैनिक कर्मियों को रखने की मांग

हटाये गये दैनिक कर्मियों को रखने की मांग रांची . झारखंड राज्य दैनिक एवं संविदा वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ ने बैठक कर हटाये गये दैनिक कर्मियों को फिर रखने की मांग की है. महासंघ की बैठक सोमवार को विधानसभा मैदान में सविता देवी की अध्यक्षता में हुई. सरकार द्वारा दैनिक मजदूरों को हटाये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 6:47 PM

हटाये गये दैनिक कर्मियों को रखने की मांग रांची . झारखंड राज्य दैनिक एवं संविदा वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ ने बैठक कर हटाये गये दैनिक कर्मियों को फिर रखने की मांग की है. महासंघ की बैठक सोमवार को विधानसभा मैदान में सविता देवी की अध्यक्षता में हुई. सरकार द्वारा दैनिक मजदूरों को हटाये जाने की निंदा की गयी. तय किया गया कि इसके खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में जीतेंद्र तिवारी, शिवदयाल चौधरी, अनिल सिंह, शैहेंद्र कुमार, यतीश झा, राजदेव राजू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version