प्रसव के बाद महिला की मौत

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ कला के चरकेरिया निवासी महेंद्र यादव की 33 वर्षीय पत्नी शांति देवी की मौत प्रसव के बाद हो गयी, जबकि नवजात पुत्र जीवित है. उसका प्रसव अंबा गांव के डॉ सत्येंद्र मेहता के निजी क्लिनिक में हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया. आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 3:44 AM

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ कला के चरकेरिया निवासी महेंद्र यादव की 33 वर्षीय पत्नी शांति देवी की मौत प्रसव के बाद हो गयी, जबकि नवजात पुत्र जीवित है. उसका प्रसव अंबा गांव के डॉ सत्येंद्र मेहता के निजी क्लिनिक में हुआ था. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया.

आरोप है कि चिकित्सक, उनकी पत्नी पुत्री की भी पिटाई की गयी. इस संबंध में मृतका के ससुर करमदेव यादव ने हरिहरगंज थाना में चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद चिकित्सक फरार है. जानकारी के अनुसार शांति देवी को प्रसव कराने के लिए शनिवार को 2.30 बजे अंबा लाया गया था.

उस समय चिकित्सक सत्येंद्र मेहता नहीं थे, जिसके बाद प्रसव पीड़ा से तड़पते देख कर परिजनों ने चिकित्सक के पुत्री पिंकी कुमारी को प्रसव कराने की बात कही. बताया जाता है कि पिंकी ने अपने एक सहयोगी के साथ चिकित्सक की अनुपस्थिति में प्रसव कराया.

प्रसव सामान्य हुआ, लेकिन रक्तस्नव शुरू हो गया, जिसके एक घंटे के बाद शाम सात बजे उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद चिकित्सक सत्येंद्र मेहता पहुंचे, जिसके बाद परिजन हंगामा करना शुरू कर दिया. इस संबंध में चिकित्सक सत्येंद्र मेहता ने कहा कि जब वह अनुपस्थित थे, तो महिला के परिजनों को क्लिनिक में रखना हीं नहीं चाहिए था. चूंकि महिला की मौत उनकी अनुपस्थिति में हुई है, इसलिए उनपर किसी तरह का आरोप गलत है.

Next Article

Exit mobile version