धावा ने बड़काडीह को हराया
धावा ने बड़काडीह को हराया रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के उदयपुर बाजार में खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इसमें धावा की टीम ने बड़काडीह टीम को दो गोल से पराजित कर दिया है. फाइनल मैच का उदघाटन गायत्री देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि खेल से […]
धावा ने बड़काडीह को हराया रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के उदयपुर बाजार में खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. इसमें धावा की टीम ने बड़काडीह टीम को दो गोल से पराजित कर दिया है. फाइनल मैच का उदघाटन गायत्री देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. गांवों में भी एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. प्रतियोगिता के माध्यम से उनमें निखार आयेगी. इस अवसर पर राजद के जिला संगठन सचिव राजकिशोर यादव, आकाश कुमार, शमीम अंसारी, खलील अंसारी, विजय पासवान, लालमोहन पासवान, जयप्रकाश गुप्ता, आनंद कुमार, उमाशंकर आदि उपस्थित थे.