नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीत

नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीतविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय ने कहा कि क्षेत्र में तीन वर्ष से लगातार अकाल पड़ रहा है. बेबस किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. किसान व मजदूरों की पीड़ा न तो किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 8:37 PM

नहीं दबेगी गरीबों की आवाज : रंजीतविश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह राय ने कहा कि क्षेत्र में तीन वर्ष से लगातार अकाल पड़ रहा है. बेबस किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. किसान व मजदूरों की पीड़ा न तो किसी को दिखाई दे रही है और न ही सुनाई पड़ रही है. लेकिन मैं गरीबों की आवाज को दबने नहीं दूंगा. रंजीत सिंह राय विश्रामपुर गढ़ पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता से जनप्रतिनिधि तक सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में दिखायी देते हैं. चुनाव में लंबे–लंबे वादे कर जनता को ठगने का काम करते हैं और जनता जब परेशान होती है, तो उसकी कोई सुधि भी नहीं लेता. उन्होंने कहा कि वे बिश्रामपुर अंचल के सभी गांवों में जायेंगे. गांवों में पेयजल की किल्लत दिखायी देगी, उस गांव में अपने खर्च से चापानल लगवाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version