7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुलाम गौस बने नायब सदर

गुलाम गौस बने नायब सदरमुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों का चयनमेदिनीनगर. शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला के मैदान में नौ अक्तूबर को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा का चुनाव हुआ था. राशिद अहमद सिद्दीकी की सदारत में बैठक हुई थी. इसमें मोहम्मद सोहराब अली को निर्विरोध खलीफा चुना गया था. जेनरल के […]

गुलाम गौस बने नायब सदरमुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के पदधारियों का चयनमेदिनीनगर. शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित करबला के मैदान में नौ अक्तूबर को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के खलीफा का चुनाव हुआ था. राशिद अहमद सिद्दीकी की सदारत में बैठक हुई थी. इसमें मोहम्मद सोहराब अली को निर्विरोध खलीफा चुना गया था. जेनरल के खलीफा ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम व दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. उन्होंने कमेटी का विस्तार किया है. गुलाम गौस उर्फ गुड्डू खान को नायब सदर, इमामुदीन खान सचिव, नैय्यर आलम व बबलू राइन कोषाध्यक्ष तथा मोहम्मद वसीम खान मीडिया प्रभारी बनाये गये. राशिद अहमद सिद्दीकी, नूर मोहम्मद तुलू, हाजी शमीम, हाजी ललन, साजिद राइन, मोहम्मद नेयाज, अब्दुल समद खां लाडले, असगर हुसैन, खलील बेग, हाजी तौफिक, नसीम खान, अनीश राइन सरपरस्त बनाये गये. मैनेजिंग कमेटी में शाहिद खां, अहमद जमां खां, अजहर रब्बानी, शैलु खां, परवेज सिद्दीकी, अमजद अली, आजाद खां, मुन्ना खां, चांद खां, जिशान खां शामिल किये गये. नन्हे खां, मुश्ताक खां, मुस्तफा राइन, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद कयूम, पप्पू खां, मोबिन खां, उस्मान गनी, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद सुरखाब, अन्नु खां, वशीम अहमद, मोहम्मद आशिक, रिंकू, छोटे, असफर, आलम सौदागर, नफीश खां, नसीम खां, अनवर आलम, महबूब आलम, असफर हुसैन, मोहम्मद इरफान, नुदरत नवाज, मोहम्मद इसराइल, अनवर अंसारी, कमाल खान, पप्पू, मोहम्मद जुबैर, बबलू, मोहम्मद इजहार, नेहाल खान, मोहम्मद एहतेशामा, मोहम्मद अयुब, लडू राइन, आफताब राइन, नसीम राइन, लियाकत राइन, खलील राइन, अल्लाउद्दीन राइन, सफरू राइन, विक्की अंसारी को नायब खलीफा बनाया गया. वहीं मुन्ना राइन, छोटे खां, मोहम्मद अरशद, कैश कुरैशी, वशीर राइन, मोहम्मद इसरार, सेरान खां, महताब, इश्तेयाक शाह, नसीम शाह, बाबल, खालिक, सोनू खां, अमजद खां, रिंकू, जुबैर शाह, मिठू खां, सैयद शहरयार, जैद खां, डोमन, फेकू, मोहम्मद नईम खां, अन्नु हवारी, पप्पू यशवंत, मुजाहिद राइन, गुडन कुरैशी, मोहम्मद मोनिस को गोल इंचार्ज तथा मुनीफ कुरैशी, नेयाज कंपाउंडर को मेडिकल इंचार्ज बनाया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel