ओके…रेलवे फुटब्रिज पर आवागमन शुरू
अोके…रेलवे फुटब्रिज पर आवागमन शुरूमेदिनीनगर. मंगलवार से डालटनगंज रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर आवागमन शुरू हो गया. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से फुटब्रिज की मरम्मत करायी जा रही थी. इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो व तीन पर जाने में यात्रियों को परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए युद्धस्तर पर मरम्मत […]
अोके…रेलवे फुटब्रिज पर आवागमन शुरूमेदिनीनगर. मंगलवार से डालटनगंज रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर आवागमन शुरू हो गया. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से फुटब्रिज की मरम्मत करायी जा रही थी. इस कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो व तीन पर जाने में यात्रियों को परेशानी हो रही थी, जिसे देखते हुए युद्धस्तर पर मरम्मत का कार्य किया गया. टीआइ एके सिन्हा ने बताया कि फुटब्रिज पर आवागमन शुरू होने से अब लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.