ओके…मुस्तफा कमाल बने नवजवान कमेटी के सदर

अोके…मुस्तफा कमाल बने नवजवान कमेटी के सदर फोटो-13 डालपीएच-3कैप्सन-पदाधिकारियों का चुनाव को लेकर बैठकमेदिनीनगर. मुहर्रम पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. मुहर्रम को लेकर सब्जी बाजार की नवजवान कमेटी के पदधारियों का चयन किया गया. इसे लेकर सोमवार की शाम में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोहम्मद सोहराब अली ने की. संचालन गुड्डू खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:08 PM

अोके…मुस्तफा कमाल बने नवजवान कमेटी के सदर फोटो-13 डालपीएच-3कैप्सन-पदाधिकारियों का चुनाव को लेकर बैठकमेदिनीनगर. मुहर्रम पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. मुहर्रम को लेकर सब्जी बाजार की नवजवान कमेटी के पदधारियों का चयन किया गया. इसे लेकर सोमवार की शाम में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोहम्मद सोहराब अली ने की. संचालन गुड्डू खान ने किया. बैठक में मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं दुर्गा पूजा की शुभकामना लोगों को दी गयी. सर्वसम्मति से मुस्तफा कमाल को कमेटी का सदर व मोहम्मद लाल राइन को नायब सदर बनाया गया. मोहम्मद आसीफ राइन उर्फ मोनू खलीफा तथा मोहम्मद नसीम अहमद व मोहम्मद रिजवान राइन को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में वसीम खान, जिशान खां, बबलू राइन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल ने बताया कि मुहर्रम के दौरान बेहतर ताजिया का निर्माण किया जायेगा और जुलूस निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version