अोके…24 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकलीफोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). महावीर चौक स्थित नवयुवक संघ ने रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के 24 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकाली. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा महावीर चौक से निकल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मलय नदी के रामघाट तट पर पहुंची. वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल उठाया. यात्रा में शामिल लोग जयश्री राम, जय मां दुर्गे के नारे लगा रहे थे. इससे वातावरण भक्तिमय हो गया. कमेटी ने भक्ति जागरण का आयोजन किया. कलश यात्रा के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र हाथी रहा. कलश यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में लक्ष्मण सोनी व उनकी धर्मपत्नी देवंती देवी को पुरोहित ने कलश देकर शुरुआत करायी. मौके पर पूर्व सरपंच नंदकिशोर प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद, समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो, संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार, गुड्डू, भारतभूषण जायसवाल, राहुल प्रसाद दिवाना, मोहन जोशी, श्रवण प्रसाद, अजय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं बारी, बोहिता, हलुमाड सहित गांव में नगर भ्रमण सह कलश यात्रा निकाली गयी.
ओके…24 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकली
अोके…24 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकलीफोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). महावीर चौक स्थित नवयुवक संघ ने रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के 24 वें अधिवेशन को लेकर कलश यात्रा निकाली. इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा महावीर चौक से निकल कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए मलय नदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement