ओके…पीपरा में नवरात्र पूजा शुरू(एक फोटो और देंगे)
अोके…पीपरा में नवरात्र पूजा शुरू(एक फोटो अौर देंगे) फोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा उपासना के प्रथम दिन ढाब बस स्टैंड के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बटाने नदी घाट से कलश में जलभर कर पूजा पंडाल में कलश स्थापित की. बाजे-गाजे के साथ निकली कलशयात्रा में जयघोष करते […]
अोके…पीपरा में नवरात्र पूजा शुरू(एक फोटो अौर देंगे) फोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा उपासना के प्रथम दिन ढाब बस स्टैंड के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बटाने नदी घाट से कलश में जलभर कर पूजा पंडाल में कलश स्थापित की. बाजे-गाजे के साथ निकली कलशयात्रा में जयघोष करते हुए कई श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सिकंदर व अनिल मेहता, विजय यादव, पंकज, संतोष, पिंटू, अखिलेश गुप्ता, मुन्ना कुमार, वीरेंद्र सहित कई लोग शामिल थे.कलश यात्रा निकाली गयीफोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के स्थानीय डेमा टोला पउरा पर मां देवी मंडप के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर डेमा व पउरा के महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बटाने नदी घाट से कलश में जल भरकर देवी मंडप में कलश स्थापित किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या से पधारे आचार्य सुधीर जी महाराज ने देवी मंडप में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूजा शुरू हो गयी. आचार्य कमलाकांत त्रिपाठी ने भी प्राण प्रतिष्ठा करायी. मौके पर हरिहरगंज पूर्वी के जिप क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी विमली देवी के पति समाजसेवी युगेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव, बसपा नेता प्रदीप मेहता, सरोज मेहता, महादेव यादव, महेंद्र यादव, बुधन सिंह यादव, कृष्णा यादव सहित कई लोग शामिल थे.