फिरोज मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष
फिरोज मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बरवाडीह. बरवाडीह इंतेजामिया मुहर्रम कमेटी का गठन किया गया. हाजी इमामुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदर फिरोज अहमद मुन्ना को अध्यक्ष चुना गया. नायब सदर राजू हवारी बनाये गये. वहीं इस्माइल अंसारी सचिव व कलीम कुरैशी सहायक सचिव चुने गये. इम्तेयाज खान पप्पन कोषाध्यक्ष बनाये गये. सदस्यों में […]
फिरोज मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बरवाडीह. बरवाडीह इंतेजामिया मुहर्रम कमेटी का गठन किया गया. हाजी इमामुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदर फिरोज अहमद मुन्ना को अध्यक्ष चुना गया. नायब सदर राजू हवारी बनाये गये. वहीं इस्माइल अंसारी सचिव व कलीम कुरैशी सहायक सचिव चुने गये. इम्तेयाज खान पप्पन कोषाध्यक्ष बनाये गये. सदस्यों में फैयाज अहमद, अशफाक मुन्ना, नेजाम खान, कयूम अंसारी, साबिर अंसारी, मुशर्रत अली, एनुल हक सिद्दीकी, टिंकू खान, दानिश खान, मोहजम खान, अब्दुल बारी खान शामिल हैं. अध्यक्ष फिरोज ने कहा कि मुहर्रम व दशहरा सौहार्द के माहौल में मनायें.