ओके…एके सिंह कालेज नैक से जुड़ेगा
अोके…एके सिंह कालेज नैक से जुड़ेगा हैदरनगर(पलामू). एके सिंह कालेज जपला को नैक से जोड़ने के उद्देश्य से विशाल टेक्नोलॉजी कटक की सीइओ रुणा कर्माकर ने मंगलवार को कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कॉलेज के भवन, प्रयोगशाला, उपस्कर, बिजली, पानी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित उपलब्ध आधारभूत संरचना के विषय में जानकारी ली. एके सिंह […]
अोके…एके सिंह कालेज नैक से जुड़ेगा हैदरनगर(पलामू). एके सिंह कालेज जपला को नैक से जोड़ने के उद्देश्य से विशाल टेक्नोलॉजी कटक की सीइओ रुणा कर्माकर ने मंगलवार को कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कॉलेज के भवन, प्रयोगशाला, उपस्कर, बिजली, पानी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों सहित उपलब्ध आधारभूत संरचना के विषय में जानकारी ली. एके सिंह कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के साथ उन्होंने एमओयू किया. सीइओ ने प्राचार्य से दिसंबर 2015 तक सभी रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही. ताकी नैक के अधिकारी कालेज का निरीक्षण कर ग्रेडिंग कर सके. तभी कालेज को यूजीसी व रुषा से अनुदान व अन्य सुविधाएं मिलने का रास्ता साफ होगा.