उदघाटन मैच में बिरसा चेतना क्लब जीता

उदघाटन मैच में बिरसा चेतना क्लब जीता13 चांद 7 : मैच का उदघाटन करते बीडीओ व अन्य चंदवा. बिरसा युवा चेतना क्लब कुसुमटोली द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में बिरसा युवा चेतना क्लब कुसुमटोली ने एसटी क्लब कुलगड़ा को 2-0 से हराया. दूसरे मैच में एमकेएफसी हेसल, तीसरे मैच में छुपछुप के सेलेम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:38 PM

उदघाटन मैच में बिरसा चेतना क्लब जीता13 चांद 7 : मैच का उदघाटन करते बीडीओ व अन्य चंदवा. बिरसा युवा चेतना क्लब कुसुमटोली द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में बिरसा युवा चेतना क्लब कुसुमटोली ने एसटी क्लब कुलगड़ा को 2-0 से हराया. दूसरे मैच में एमकेएफसी हेसल, तीसरे मैच में छुपछुप के सेलेम, चौथे मैच में एसटी ब्रदर्स चंदलासो व पांचवें मैच में अनजान शहर लकड़ा ब्रदर्स विजयी रहे. चंदवा पूर्वी पंचायत से मुखिया पद की भावी प्रत्याशी चिंता देवी की पहल पर उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मैच का उदघाटन बीडीओ देवानंद राम ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी, जिप सदस्य मोहन गंझू के अलावे धनेश्वर उरांव, रमेश उरांव, धनेश्वर सिंह, अनूप बड़ाइक, निमन कुजूर, सूर्य प्रकाश उरांव, राजदेव उरांव, अर्जुन गंझू, भुटू उरांव, शिववचन लोहरा, रंजीत उरांव, बबलू गंझू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version