वन संरक्षक ने जंगल बचाने का संकल्प दिलायाफोटो -सामग्री का वितरण करते वन संरक्षक आरके राय. नगरऊंटारी (गढ़वा). मंगलवार को वन संरक्षक आरके राय ने प्रवेश बिंदु कार्यक्रम के तहत जमुआ ग्राम के ग्रामीणों के बीच सामािजक कार्यों में उपयोग के लिए ड्राम, डेग, बाल्टी व कलछुल आदि का वितरण किया. संरक्षक श्री राय ने इस संबंध में बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के अग्रिम कार्य की सामग्री वितरित किया जा रहा है. सामग्री वितरण के पश्चात उन्होंने ग्रामीणों को वन बचाने का संकल्प दिलाया. उपस्थित ग्रामीणों को वन के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्राणियों के जीवन के लिए पेड़ आवश्यक है. पेड़-पौधे दिन रात प्राणियों के जीवन के लिए कार्य करते हैं. पेड़-पौधे पर्यावरण को दूषित होने से बचाते हैं. शुद्ध हवा-पानी के लिए वेशकीमती है. श्री राय ने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों की समिति के सहयोग से विकास योजनाअों का चयन करती है तथा ग्राम समितियों के देख-रेख में ही योजना धरातल पर उतरती है. इसमें से जो राशि बच जाता है, उसका उपयोग ग्रामीणों के सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाता है. प्रवेश बिंदू कार्यक्रम में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्यामाचरण तिवारी, वनरक्षी लियाकत अंसारी, राजेंद्र सिंह, फॉरेस्टर काशीनाथ सिंह, अखिलेश पांडेय, युसूफ अंसारी सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
वन संरक्षक ने जंगल बचाने का संकल्प दिलाया
Advertisement
वन संरक्षक ने जंगल बचाने का संकल्प दिलायाफोटो -सामग्री का वितरण करते वन संरक्षक आरके राय. नगरऊंटारी (गढ़वा). मंगलवार को वन संरक्षक आरके राय ने प्रवेश बिंदु कार्यक्रम के तहत जमुआ ग्राम के ग्रामीणों के बीच सामािजक कार्यों में उपयोग के लिए ड्राम, डेग, बाल्टी व कलछुल आदि का वितरण किया. संरक्षक श्री राय ने […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement