निखिल भारत बंग साहत्यि सम्मेलन 10 जनवरी से
निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन 10 जनवरी से रांची. निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन अगले वर्ष 10 जनवरी 2016 से रांची में शुरू हो रहा है़ यह सम्मेलन होटवार स्थित खेलगांव में होगा. 12 जनवरी तक चलनेवाले इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को यूनियन क्लब सभागार में बंग […]
निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन 10 जनवरी से रांची. निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन अगले वर्ष 10 जनवरी 2016 से रांची में शुरू हो रहा है़ यह सम्मेलन होटवार स्थित खेलगांव में होगा. 12 जनवरी तक चलनेवाले इस सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को यूनियन क्लब सभागार में बंग साहित्य सम्मेलन की रांची इकाई के सदस्यों की बैठक हुई़ इसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी़ साथ ही सभी सदस्यों से 31 अक्तूबर तक डेलीगेट फीस 1000 रुपये जमा करने का अनुरोध किया गया़ विशेष जानकारी के लिए डॉ शिप्रा भट्टाचार्य, डॉ शुभ्रा चटर्जी, रथिन चटर्जी व डॉ पंपा सेन विश्वास से संपर्क किया जा सकता है.