सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण में हो रहा है विलंब

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण में हो रहा है विलंबवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के दस लाख से अधिक पेंशनधारियों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. विलंब का कारण विभागों में हुए बदलाव को बताया जा रहा है. पहले पेंशन की सारी जवाबदेही श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की थी. अब पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 7:09 PM

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण में हो रहा है विलंबवरीय संवाददाता, रांचीराज्य के दस लाख से अधिक पेंशनधारियों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. विलंब का कारण विभागों में हुए बदलाव को बताया जा रहा है. पहले पेंशन की सारी जवाबदेही श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की थी. अब पेंशन का काम महिला और बाल विकास विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों विभागों के बीच सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के कार्यकलाप और पेंशन की राशि संबंधी आवंटन के ट्रांसफर में देरी होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. सरकार की तरफ से केंद्रीय सामाजिक सुरक्षा पोर्टल में जून 2015 के बाद से मासिक रिपोर्ट भी अपलोड नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, राज्य में 8.16 लाख से अधिक वृद्धों को ओल्ड एज पेंशन, 2.75 लाख से अधिक विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन और 31286 लाभुकों को नि:शक्तता पेंशन दी जाती है. चालू वित्तीय वर्ष में ओल्ड एज पेंशन के तहत 226.51 करोड़, विधवा पेंशन के तहत 100.89 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version