सूखी फसल बन रही मवेशियों का आहार
सूखी फसल बन रही मवेशियों का आहार13 लेट 7- धान की फसल चरते मवेशी.लातेहार. जिले में इस वर्ष सुखाड़ जैसी स्थिति है. समय पर बारिश नहीं होने से धान की खेती चौपट हो गयी है. अब तो किसान मवेशियों को खेत में लगी फसल ही चराने लगे हैं. किसान विजय प्रसाद, नवल प्रसाद, श्याम बिहारी […]
सूखी फसल बन रही मवेशियों का आहार13 लेट 7- धान की फसल चरते मवेशी.लातेहार. जिले में इस वर्ष सुखाड़ जैसी स्थिति है. समय पर बारिश नहीं होने से धान की खेती चौपट हो गयी है. अब तो किसान मवेशियों को खेत में लगी फसल ही चराने लगे हैं. किसान विजय प्रसाद, नवल प्रसाद, श्याम बिहारी प्रसाद, रामचंद्र साहू (सभी पांडेयपूरा) ने बताया कि ऐसी स्थिति 1966-67 के अकाल में देखने को मिली थी. मवेशियों को खिलाने तक के लिए चारा नहीं था. कई किसानों ने बताया कि तीन वर्ष से फसल बीमा का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण किसानों की कमर टूट गयी है.