अच्छे लोगों की कमी है : रामजन्म दुबे
अच्छे लोगों की कमी है : रामजन्म दुबे यादों मेंहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के हैदरनगर पूर्वी पंचायत निवासी रामजन्म दुबे 32 वर्ष तक मुखिया रहे. उनकी उम्र करीब 75 वर्ष है. उन्होंने पंचायत चुनाव व आज की राजनीति पर कहा कि आज की राजनीति अगतरह की हो गयी है. उन्होंने बताया कि उनके जमाने मे समाजसेवियों के […]
अच्छे लोगों की कमी है : रामजन्म दुबे यादों मेंहैदरनगर(पलामू). प्रखंड के हैदरनगर पूर्वी पंचायत निवासी रामजन्म दुबे 32 वर्ष तक मुखिया रहे. उनकी उम्र करीब 75 वर्ष है. उन्होंने पंचायत चुनाव व आज की राजनीति पर कहा कि आज की राजनीति अगतरह की हो गयी है. उन्होंने बताया कि उनके जमाने मे समाजसेवियों के साथ जनता का सीधा संबंध रहता था. राजनीति समाज सेवा के लिए की जाती थी. आज राजनीति व्यवसाय बन गयी है. उनका मानना है कि आज भी कुछ लोग हैं जो सच्चे मन से सेवा कर रहे हैं. मगर उन्हें प्रतिनिधि बनने का सौभाग्य जनता की ओर से नहीं मिल पाता. उन्होंने कहा कि अब अच्छे लोगा चुनाव में कम आरहे हैं. जनता इसके लिए अधिक जिम्मेदार है. चुनाव में धन बल का बोल बाला होता है. इसमें वहीं लोग आते हैं, जो सेवा के बदले मेवा की राजनीति करते हैं.