18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वश्वि टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार है भारत : लारा

विश्व टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार है भारत : लारा एजेंसियां, हैदराबादभारतीय क्रिकेट टीम हाल में भले ही अनुकूल परिणाम हासिल करने में नाकाम रही हो, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप में भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक होगा. भारत […]

विश्व टी-20 में खिताब का प्रबल दावेदार है भारत : लारा एजेंसियां, हैदराबादभारतीय क्रिकेट टीम हाल में भले ही अनुकूल परिणाम हासिल करने में नाकाम रही हो, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि अगले साल होनेवाली विश्व टी-20 चैंपियनशिप में भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक होगा. भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 0-2 से गंवायी थी. अगले साल टी-20 विश्व चैंपियनशिप भारत में ही होगी. लारा ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा : मेरा मानना है कि भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर बेहद खतरनाक होती है. उसने महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में 2011 में वनडे विश्व कप जीत कर यह साबित भी किया है. उनके पास कई आकर्षक और विविधतापूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा : मैं उन्हें टूर्नामेंट (टी-20 विश्व कप) का प्रबल दावेदार मानता हूं. मैं जानता हूं कि घरेलू सरजमीं पर खेलने का दबाव हमेशा रहता है. लेकिन उसके खिलाड़ी परिपक्व हैं और उनकी विश्व कप जीतने की बहुत अच्छी संभावना है. वेस्टइंडीज के संदर्भ में लारा से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी वर्तमान टीम के मेंटर की भूमिका निभाने के बारे में विचार किया. लारा ने कहा : यदि मैं वेस्टइंडीज टीम के साथ मेंटर या कोच के रूप में जुड़ता हूं, तब भी मुझे नहीं लगता कि बड़ा अंतर पैदा होगा. असल में समस्या काफी गंभीर है और उसकी जड़ें गहराई तक पहुंच चुकी हैं. हमारा ढांचा बेहद औसत है और प्रशासनिक तौर पर हम अच्छा काम नहीं कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति किसी तरह का जादू करके शीर्ष स्तर पर बदलाव ला सकता है. लारा ने कहा : मेरा अब भी मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विश्व के सबसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में हैं, विशेष कर जो किशोर खिलाड़ी आगे आ रहे हैं. वेस्टइंडीज में हम असल में क्या कर रहे हैं कि हमारे पास बहुत अच्छी प्रतिभाएं आती है और हम उसे औसत दर्जे की प्रतिभा बना देते हैं. वहां अच्छे प्रशासनिक बोर्ड की जरूरत है. उन्होंने कहा : मैं अंतर पैदा करना पसंद करुंगा, लेकिन मुझे लगता है कि जमीनी स्तर से ऐसा करना होगा. उम्मीद है कि भविष्य में हम ऐसा करने में सफल रहेंगे. लारा से जब पूछा गया कि उन्होंने समय से पहले संन्यास ले लिया था, बायें हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा : मैं एक-दो रिकॉर्ड बना सकता था, लेकिन मैं वास्तव में रिकॉर्ड के लिए बल्लेबाजी नहीं करता था. मेरे लिए 12000 रन बनाना महत्वपूर्ण नहीं था. मुझे लगा कि यह संन्यास लेने के लिए सही समय है. मेरा अब भी मानना है कि मैं जिन टीमों से भी खेला, मैंने उनके साथ खेलने का आनंद उठाया. लारा ने कहा कि वह भारत प्रवास का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा : यहां तक कि जब मैं खेला करता था, तब भी भारत ऐसा स्थान था, जहां आना मुझे पसंद था. मुझे भारतीय लोग और उनका जुनून पसंद हैं. मेरे यहां कुछ खास दोस्त सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली हैं. भारतीय काम के प्रति जुनूनी होते हैं, इसका ये सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel