17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरयू राय ने खाद्य प्रसंस्करण पर दिया प्रेजेंटेशन…एक तसवीर है

सरयू राय ने खाद्य प्रसंस्करण पर दिया प्रेजेंटेशन…एक तसवीर हैअनुगा फूड फेस्टिवल जर्मनीसंवाददाता, रांचीजर्मनी के कोलोन शहर में चल रहे अनुगा फूड फेस्टिवल में राज्य के मंत्री सरयू राय ने खाद्य प्रसंस्करण पर प्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने झारखंड में प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना की वृहद संभावनाअों के बारे बताया. खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री राय राज्य […]

सरयू राय ने खाद्य प्रसंस्करण पर दिया प्रेजेंटेशन…एक तसवीर हैअनुगा फूड फेस्टिवल जर्मनीसंवाददाता, रांचीजर्मनी के कोलोन शहर में चल रहे अनुगा फूड फेस्टिवल में राज्य के मंत्री सरयू राय ने खाद्य प्रसंस्करण पर प्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने झारखंड में प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना की वृहद संभावनाअों के बारे बताया. खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री राय राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर इन दिनों जर्मनी की यात्रा पर हैं. होटल मैरियट में जर्मन इंजीनियरिंग एसोसिएशन तथा वीडीएमए के सहयोग से खाद्य प्रसंस्करण तकनीक से जुड़ी कंपनियों के साथ हुई इस बैठक में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल भी उपस्थित थीं. झारखंड की अोर से अपना प्रेजेंटेशन देते हुए सरयू राय ने कहा कि यहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना की भरपूर संभावनाएं हैं. झारखंड में विभिन्न सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर होती है. यहां से सब्जियां दूसरे राज्यों में भेजी जाती है. इसके आलावा यहां का वातावरण नाशपाती और काजू की खेती के लिए भी बेहद उपयुक्त है. जर्मनी की खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों को झारखंड आने का न्योता देते हुए श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के तर्ज पर राज्य सरकार भी ‘मेक इन झारखंड’ को बढ़ावा दे रही है. निवेश प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए प्रकियागत नियमों के सरलीकरण, विभागों को ऑनलाइन करने और सिंगल विंडो सिस्टम के गठन जैसे कदम उठाये गये हैं. सरकार ने अपनी औद्योगिक नीति में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट और प्रोत्साहन दिये हैं. बैठक में उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधि इस प्रेजेंटेशन से प्रभावित दिखे. बैठक में केंद्र तथा झारखंड के प्रतिनिधिमंडल के अधिकारी तथा शीतल पेय कॉसेन्ट्रेट व पावडर ब्रांड रसना की निर्माता कंपनी पयोमा इंडस्ट्रीज के निदेशक श्री खंभाटा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel